
Tobacco Ban: दिल्ली सरकार ने गुटखा, पान मसाला, तंबाकू और अन्य तंबाकू (Tobacco Ban) उत्पादों के निर्माण, भंडारण, बिक्री तथा वितरण पर लगे प्रतिबंध को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन उत्पादों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाने के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है.
यह भी पढ़ें:- SBI : SBI के खाताधारकों को बधाई , मिल रही है आपकी बचत पर यह 3 सुविधाएं
अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) ने जन स्वास्थ्य के हित में राष्ट्रीय राजधानी में तंबाकू के निर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री पर प्रतिबंध को एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, सिगरेट पर इस प्रकार का प्रतिबंध लागू नहीं होगा. बीते वर्ष दिल्ली में पान मसाला, तंबाकू की बिक्री और निर्माण और भंडारण पर रोक लगा दी गई थी, जिसे सरकार की ओर से एक बार फिर बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- Jio Glass Launched: रिलायंस ने लॉन्च किया जियो ग्लास, चश्मे से कर सकेंगे 3डी में वीडियो कॉल्स
तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक को कड़ाई से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें छापेमारी करेंगी. बता दें कि दिल्ली से पहले झारखंड सरकार ने भी पूरे राज्य में तंबाकू उत्पादों की बिक्री, भंडारण और वितरण पर रोक लगाई हुई है.