तिमारपुर विधानसभा के संगम विहार में बिजली की हाई टेंशन की चपेट में आया व्यक्ति

 Timarpur vidhansabha ke sangam vihar me bijali ki high tention ki chapet me aaya vyakti

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वजीराबाद संगम विहार गली नं. पांच में हाई टेंशन की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया.

यह भी पढ़ें:- वजीराबाद संगम विहार में पतंग के मांजे से घर में लगी आग

दरअसल संगम विहार की गली नं. पांच में एक मकान का निर्माण चल रहा था जिसमें काम कर रहा एक व्यक्ति हाई टेंशन की चपेट में आने से झुलस गया. व्यक्ति को बचाने के लिए साथ काम कर रहा दूसरा व्यक्ति भी दूसरी मंजिल से गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी और दोनों व्यक्तियों को आनन फानन में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. ख़बर लिखे जाने तक बिजली से झुलसे व्यक्ति की हालत के बारे कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुए थी.

यह भी पढ़ें:- वजीराबाद संगम विहार में जलभराव से परेशान लोग, विधायक दिलीप पांडे लापता

आपको बता दें कि संगम विहार की गली नं तीन में इससे पहले भी 15 अगस्त को एक घर में हाई टेंशन के कारण आग लग गई थी. संगम विहार इलाके में घरों के ऊपर से हाई टेंशन तार डाली हुई है जिसके कारण वहां पर घर को एक मंजिल से ज्यादा नहीं बना सकते. हाई टेंशन के कारण कई बार संगम विहार में हादसे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *