तिमारपुर: ई-रिक्शा और बाइक कि हुई टक्कर

timarpur se majnu ka tilla jane ki taraf eriksha or bike ki hui takkar

नई दिल्ली, रोहन सिंह। बाइक और ई-रिक्शा की हुई जोरदार टक्कर। तिमारपुर से मजनूटीला की ओर जाने वाली सड़क पर रविवार को करीब 12 बजे ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर हुई जिसमें बाइक सवार घायल हो गया।

  •   कैसे हुई घटना

दरअसल तिमारपुर से मजनूटील की ओर जाने के लिए वाहनों को लगभग एक किलोमीटर  तक घूम कर आना पड़ता है। बाइक सवार तिमारपुर से मजनूटीला की और रॉंग साइड से बहुत तेज़ी से जा रहा था।  और वहीं ई-रिक्शा मजनूटीला से तिमारपुर की और जा रहा था। बाइक वाला गलत साइड से जा रहा था जिसकी वजह से दोनों आमने-सामने से टक्कर हो गई।

मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार तेजी से आ रहा था। लेकिन बाइक सवार समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया और ई-रिक्शा में जा टकराया। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवार को नजदीक के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *