तिमारपुर: PUBG की लत में नाबालिग पोते ने दादा के उड़ाये 2.34 लाख रुपये

तिमारपुर: PUBG की लत में नाबालिग पोते ने दादा के उड़ाये 2.34 लाख रुपये

Timarpur: In PUBG addiction, minor grandson blows Dada 2.34 lakh rupees

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। देश में पबजी (PUBG) गेम को बैन किया जा चुका है. पबजी गेम के कारण कई छात्र अपनी जान गवां चुके हैं. तो कई छात्रों मानसिक रूप से बीमार कर दिया वहीं एक मामला दिल्ली के तिमारपुर से आया है. यहां पबजी गेम के लिए पागल 15 साल के नाबालिग ने दादा के पैंशन का सारा पैसा पबजी गेम खेलने में खर्च कर दिया. जिसका खुलासा पुलिस ने केस को हल करने के बाद लोगों से साझा किया है.

यह भी पढ़ें:- Corona Vaccine Covishield: पुणे में हृयूमन ट्रायल के लिए 5 लोगों को दी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड

जानकारी के मुताबिक, बुर्जुग के बैंक खाते से पैसे कटने पर बैंक को सूचित किया गया. बैंक ने जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि बुर्जुग के खाते से किसी पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर किए गए है. बुर्जुग ने तिमारपुर थाने में जाकर पुलिस में शिकायत दी. पीड़ित बुर्जुग ने बताया कि उनके खाते से आठ मई को 2500 रुपये कट गए थे. पुलिस की साइबर सेल ने फिर मामले की जांच शुरू कर दी मामले की जांच पड़ताल पूरी करते हुए पता चला कि पोते ने ही पबजी गेम को और बेहतर रोमांच के लिए 2.34 लाख रुपये खर्च कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने पोते से पूछताछ की.

पूछताछ में पोते ने माना कि उसने पबजी गेम खेलने और लेवल पार करने के लिए उसने ये पैसे खर्च किए. उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस ने कहा कि पिछले दिनों बीएसएनएल से रिटायर्ड बुजुर्ग ने साइबर ठगी की शिकायत दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि उनके खाते से 2500 नहीं बल्कि 2.34 लाख रुपए कटे थे. उनके खाते से रुपए पेटीएम अकाउंट में भेजे गए. पुलिस ने पेटीएम की डिटेल निकाली तो वह बुजुर्ग के पोते का ही निकला.

बुर्जुग के पोते ने बताया कि उसे पबजी खेलने की लत है. पबजी गेम को नया लुक और खतरनाक हथियार खरीदने के लिए उसने रुपए एक वेबसाइट पर ट्रांसफर किए थे. किसी को पता न चले इसलिए उसने मैसेज भी तुरंत डिलीट कर दिए थे. आपकों बता दें कि देश में आतंरिक सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पबजी गेम सहित कई अन्य ऐप को बैन किया है.