
सत्यकेतन समाचार, अभिषेक सिसोदिया: समीक्षा सूद (Sameeksha Sud) नाम शायद आपको सुनने में कुछ खास नहीं लग रहा होगा लेकिन अगर हम बात करें टिक टोक स्टार (Tik-Tok Star) समीक्षा सूद की तो जरूर आपके दिमाग की घंटी बजनी शुरू हो गई होगी। समीक्षा सूद का जन्म 21 अप्रैल 1991 को मुंबई , भारत में हुआ।

समीक्षा सूद जिनको टिक टोक स्टार (Tik-Tok Star) के नाम से जाना जाता हैं। अगर हम बात करे समीक्षा सूद के फैंस कि तो बता देते है कि समीक्षा सूद के टिक-टोक (Tik-Tok) पर फैंस की संख्या 19.8 मिलियन (Million) हैं और उन्हें अभी तक 802.1 मिलियन (Million) लाइक्स मिले हैं। इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि समीक्षा सूद के फैंस की संख्या कम नहीं हैं।

समीक्षा सूद ने कई टीवी सीरियल में भी किरदार निभाए हैं। जिसमें से 2012 में एक सीरियल बाल वीर में उन्होंने परी का किरदार निभाया था और साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फियर फाइल्स, गुमराह सीज़न 3, डोली अरमानों की जैसे टीवी सीरियल में अपने किरदार निभाए हैं। समीक्षा सूद का एक यूट्यूब चैनल भी हैं जिसका नाम Teentigada हैं। समीक्षा सूद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक्टिव रहती हैं और कई बार लाइव चैट (Live Chat) के जरिये अपने फैंस से भी बाते करती हैं।