Siya Kakkar: Delhi की Tik Tok Star सिया कक्कड़ ने की Suicide, जानिए आत्महत्या का कारण

Siya Kakkar: Delhi की Tik Tok Star सिया कक्कड़ ने की Suicide, जानिए आत्महत्या का कारण

Siya Kakkar
Siya Kakkar

सत्यकेतन समाचार: पूर्वी दिल्ली स्थित गीता कॉलोनी इलाके में एक देश की नामी टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ (16) ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महज 16 साल की उम्र में सिया ने बड़ा मुकाम हासिल किया था। टिक टॉक पर सिया को 11 लाख लोग फॉलो करते थे। वहीं इंस्टाग्राम पर भी करीब 91 हजार लोग उससे जुड़े हुए थे। सिया के सुसाइड करने से दुखी प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में याद कर रहे हैं। सेलिब्रिटी के चलते दिल्ली पुलिस बेहद सतर्क होकर जांच कर रही है। पुलिस दुश्मनी, लेन-देन समेत कई एंगल को जोड़कर जांच कर रही है। पुलिस सिया के दोस्तों, रिश्तेदारों और कॉलेज के सहपाठियों से भी पूछताछ कर रही है।

सिया का मोबाइल फोन पुलिस ने किया जब्त

एक दिन पहले यानी बुधवार को वीडियो अपलोड करने बाद बेहद खुश नजर आ रही सिया ने खुदकशी क्यों की? इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने सिया का मोबाइल जब्त कर लिया है।

मिल रही थी धमकी

पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि सिया को कुछ लोग धमकियां दे रहे थे। इससे वह परेशान थी। उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस पर किसी तरह की टिप्पणी की जा सकती है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सिया कक्कड़ परिवार के साथ 13 ब्लॉक, गीता कॉलोनी में रहती थी। बुधवार रात को उसने अपना आखिरी वीडियो टिक टॉक पर डाला था। इसके अलावा उसने अपने मैनेजर अर्जुन से भी किसी गाने को लेकर बात की थी। अर्जुन का कहना है कि बातचीत से ऐसा नहीं लगा कि वह परेशान है। रात करीब 12:00 बजे वह उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में ही पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

सिया की आत्महत्या ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की यादें लोगों के मन में ताजा कर दीं। सोशल मीडिया पर सिया के प्रशंसकों शोक व्यक्त कर रहे हैं। वहीं उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार किसी से बात करने के लिए तैयार नहीं है। पिता इंदर कक्कड़ ने किसी से भी बात करने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं बहन और भाई का कहना है कि वह जा चुकी है और सभी लोग उसकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *