टाइगर की बागी 3 पर नहीं पड़ा कोरोना का असर, ताबड़तोड़ कमाई जारी

टाइगर की बागी 3 पर नहीं पड़ा कोरोना का असर, ताबड़तोड़ कमाई जारी

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलता दिख रहा है। रिलीज के एक हफ्ते बाद फिल्म ने अपनी जड़े मजबूत कर रखी हैं और बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई का सिलसिला जारी है। रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने 5।07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। तरण आर्दश ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर जारी किए हैं

बागी 3 की ताबड़तोड़ कमाई

बागी 3 के पहले ही हफ्ते में बेहतरीन कलेक्शन किया है। कोरोना वायरस के बावजूद फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर रही है। शहरों में फिल्म का परफॉर्मेंस बढ़िया चल रहा है। फिल्म ने शुक्रवार को 17।50 करोड़, शनिवार को 16।03 करोड़, रविवार को 20।30 करोड़, सोमवार को 9।06 करोड़, मंगलवार को 14।05 करोड़, बुधवार को 8।03 करोड़, गुरुवार को 5।70 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की टोटल कमाई 90।67 करोड़ रुपये हो गई है।

बागी 3 में एक्शन की जबरदस्त डोज है, फिल्म में तीन गुना एक्शन और तीन गुना चैलेंज देखने को मिला है। लोगों को भी फिल्म की कहानी से ज्यादा एक्शन रास आ रहा है। टाइगर के हैरतअंगेज स्टंट सभी का दिल जीत रहे हैं।

लोगों को पसंद आया एक्शन

‘बागी’ की तीसरी फ्रैंचाइजी में बेमिसाल एक्शन सीक्वेंस की भरमार हैं और वीएफएक्स का ना के समान इस्तेमाल किया गया है। बागी 3 की ताकत भी यही रही है कि फिल्म के एक्शन को एक दम ओरिजनल और वास्तविक रखने की कोशिश की गई है। बॉक्स ऑफिस नंबर देखकर तो यही लगता है कि मेकर्स की कोशिश सफल हो गई है।

कंगना की फिल्म पर उठाए सवाल तो बहन रंगोली ने दी बॉलीवुड को खुली चुनौती

मायवी मलिंग फेम अपर्णा शर्मा को डेट कर रहे हैं हर्षद अरोड़ा, सीरियल में था मां-बेटे का रिश्ता

बताते चले कि बागी 3 को अहमाद खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की अभी तक की कमाई तो बढ़िया हो ही गई है लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिल सकता है। देश के कई जगहों पर सिनेमा घरों को बंद करने का आदेश है, ऐसें में फिल्म की कमाई में सुस्ती आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *