नई दिल्ली, सत्यकेतन डिजिटल। आदर्श नगर के रामलीला ग्राउंडके के सामने वाली गली के चौर पर गड्ढा हादसों को दस्तक दे रहे है। दरअसल यह सिवर का गड्ढा पिछले कई महीनों से टूटा हुआ है। जिसके वजह से गली से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में तो इस गड्ढे में पानी भर जाने के बाद इनकी गहराई का राहगीरों को अंदाजा नहीं लग पता जिससे वे चोटिल हो जाते हैं। जबकि इस सिवर के गड्ढे को ठीक करने के लिए अफसर रुचि नहीं ले रहे हैं।
जिससे राहगीरों का दर्द बढ़ गया है। इस बाबत वहां के आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने कई बार शिकायत तक की है लेकिन उनकी शिकायत का अधिकारियों पर कोई असर नहीं होता दिख रहा है। कई महीनों पहले सिवर टूट गया था। जो देखते ही देखते बड़ा गड्ढा बन गया। इस रास्ते से दिनभर में सैकड़ों लोग गुजरते हैं। वहीं दूसरी ओर पास में ही नगर निगम विद्यालय है। विद्यालय की छुट्टी के समय में बच्चे भी इस रास्ते से आते जाते हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
गली के पास के ही एक दुकानदार ब्रिज कुमार ने बताया की वह सिवर टूटने की शिकायत कई बार कर चूके हैं। लेकिन कोई भी इसको ठीक करने नहीं आता। जो दिन प्रति दिन बड़ा होता जा रहा। इस रास्ते से दिनभर में सैकड़ों लोग गुजरते है। जिससे दिनभर भीड़भाड़ लगी रहती है।