भारत में बनी यह Bike चलेगी 1000km से ज्यादा एक बार टैंक फुल करवा कर, कीमत सिर्फ 40 हजार

सत्यकेतन समाचार: नव वर्ष पर अगर आप कोई नई अधिक माइलेज देने वाली बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन आदि के बारे में बता रहे हैं। Bajaj Platina 100 भारत में बिकने वाली उन बाइक्स में से एक है जो कि सबसे अधिक माइलेज देती हैं। इस बाइक को चलाने का मेंटेनेंस भी काफी कम है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 में 102cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.9 Ps की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस बाइक का इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह बाइक 90 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Bajaj Platina 100 की चौड़ाई 704 mm, लंबाई 2003 mm, ऊंचाई 1069 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm, कुल वजन 111 किलो, व्हीबलेस 1255 mm और फ्यूल टैंक 11.5 लीटर का है।

माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि Bajaj Platina 100 प्रति लीटर में 90 किमी का माइलेज दे सकती है। इस बाइक में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इस हिसाब से यह बाइक करीब 1035 किमी तक चलाई जा सकती है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Platina 100 के फ्रंट में ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 1ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Bajaj Platina 100 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क टाइप 135mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्प्रिंग टाइप 110mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है। डीसी सिस्टम वाली इस बाइक में एलईडी डीआरएल दी गई है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 की शुरुआती कीमत 40896 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *