Bihar: मधेपुरा के इस 84 साल के बुजुर्ग ने 11 बार लगवाई वैक्सीन

Bihar, old man from Madhepura got the vaccine 11 times, old man got vaccine 11 times, Madhepura old man got vaccine 11 times, 84 साल के बुजुर्ग ने 11 बार लगवाई वैक्सीन, बुजुर्ग ने 11 बार लगवाई वैक्सीन, 11 बार लगवाई वैक्सीन

मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना के ओराय गांव निवासी 84 साल के ब्रह्मदेव मंडल का दावा है कि उसने अब तक कोरोना वैक्सीन की 11 डोज ली है। ब्रह्मदेव मंडल ने यह भी दावा है कि वैक्सीन से उसे काफी फायदा हुआ है, यही वजह रही कि उसने अब तक वैक्‍सीन की 11 डोज ले ली हैं।

पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुरैनी के थाना प्रभारी ने कहा, “प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पुरैनी ने ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है जिसकी जांच जारी है।”

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मंडल ने अलग-अलग तारीखों और स्थानों पर अलग-अलग पहचान पत्रों के आधार पर स्वास्थ्य कर्मियों को गुमराह किया और टीकाकरण के नियमों को तोड़ते हुए 11 वैक्सीन की खुराक लगवाई। यह उनके द्वारा 13 फरवरी, 2021 और 4 जनवरी, 2022 के बीच किया गया”।

11 वैक्सीन की खुराक लगवाने पर 84 साल के ब्रह्मदेव मंडल ने कहा कि जब से उन्होंने टीका लेना शुरू किया है तब से वह कभी बीमार नहीं पड़े और बार-बार टीकाकरण के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है। मंडल के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र प्रताप शाही ने कहा, “उनके दावे सही हैं या गलत यह जांच का विषय है। यदि उनकी दावे सही पाए जाते हैं तो हम अस्पताल के रिकॉर्ड की जांच करेंगे और मामले में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”