करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा 41 करोड़ की लागत से नौ कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्य की शुरुआत की गई। इस दौरान आप के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया।
नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने सोमवार को करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में 41 करोड़ की लागत से नौ कच्ची कॉलोनियों में विकास के कामों की शुरुआत की। इस मौके पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में 70 वर्षों में कितनी सरकारें आईं और शासन करके चली गईं, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के अंदर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चार सालों में जो काम हुआ है, उतना काम पिछले 70 सालों में नहीं हुआ।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली देश का पहला राज्य है जहां सबसे सस्ती बिजली, फ्री पानी, मोहल्ला क्लिनिक जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यदि लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी के सांसद जीत जाते हैं तो हर तरीके की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास का एक ही रास्ता है, लोगों के मान-सम्मान का एक ही रास्ता है, आपके बच्चों की तरक्की का एक ही रास्ता है कि लोकसभा चुनाव में केंद्र में मोदी सरकार को हटाकर सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी को लाया जाए। महागठबंधन की सरकार बनाकर दोनों सांसद और सरकार मिलकर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाया जाए, यही वह रास्ता है, जिससे दिल्ली के विकास का रास्ता खुलेगा।
अलका लांबा ने AAP से किया सवाल, मुझे कमजोर करने से पार्टी को क्या फायदा?
इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के हित में नए-नए विकास के कामों का शुभारंभ कर रही है। दिल्ली में कितनी सरकारें आई और चली गईं लेकिन विकास के मामले में किसी भी सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि, जो काम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में करके दिखाया पिछले 70 सालों में किसी भी सरकार ने नहीं किया।