नवीन, सत्यकेतन समाचार। दुनिया भर में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस भारत में भी अपने पैर पसार चुका है। कोरोना वायरस को ख़त्म करने के लिए देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। इस लॉकडाउन के बीच कुछ योद्धा ऐसे भी हैं जो देश हित के लिए अपना कर्तव्य निष्ठा पूर्ण निभा रहें हैं।
आपने डॉक्टर्स, नर्स, सुरक्षा बल, पत्रकार, सफाई कर्मचारियों के लिए तो बहुत सी न्यूज़ देखी और पढ़ी होगी। लेकिन हम बात कर रहें हैं उन बैंकर्स की जो देश की आर्थिक डोर को संभाले हुए हैं जो न ही तो शायद अभी तक किसी की ऩजर में आएं हैं। और शायद न ही तो किसी ने इन पर ध्यान देना ठीक समझा। बैंक के ये वो योद्धा हैं जो देश के हर एक व्यक्ति के लिए लॉकडाउन के बीच भी अपनी सेवा पूर्ण रूप दें रहें है।
देश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जो कि चिंता बढ़ाने वाला है. गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 2000 के पार चली गई है, जबकि इसके कारण अबतक 65 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र से सबसे भयावह तस्वीर सामने आई, जब एक ही दिन में कोरोना वायरस की वजह से सात लोगों ने दम तोड़ दिया।