Delhi: कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। सीएम अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश में जुटे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ई-पास का सिस्टम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की सप्लाई में कोई कमी न आए इसलिए ई-पास का सिस्टम शुरू कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ई-पास WhatsApp पर ही आ जाएगा। ये ई-पास उन्हें दिया जाएगा जो जरूरी सेवा से जुड़े हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। इसके लिए उन्हें 1031 नंबर पर कॉल करना होगा।
हेल्पलाइन जारी
सीएम केजरीवाल ने बताया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोगों के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से एक हेल्पलाइन जारी की गई है। उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं।