Corona Vaccine Updates: दिल्ली सहित इन राज्यों में कोरोना वैक्सीन की पड़ी कमी, केंद्र से लगाई गुहार

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। भारत राष्ट्र में कोरोना वैक्सीन बड़ी ही तेज़ी से लगाए जा रहे थे, इसी बीच कई राज्यों से वैक्सीन स्टॉक को लेकर बड़ी ही दुखद ख़बर आ रही है.
दरअसल दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखण्ड समेत कुछ अन्य राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी बताई जा रही है.

दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरूवार को घोषणा की कि, राजधानी दिल्ली में टीकाकरण अभियान काफी अच्छे स्तर पर रहा लेकिन अब कोरोना वैक्सीन के स्टॉक केवल चार से पांच दिनों के लिए ही शेष हैं. साथ ही उनका कहना है कि, केंद्र कोरोना वैक्सीन पर भी राजनीति कर रही है जब कि हमें चाहिए कि हम एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में जीत हासिल करें।

जैन का कहना है कि, अभी मुद्दा यह नहीं है कि किसने क्या कहा, मुद्दा तो यह है कि किस राज्य में कितना वैक्सीन स्टॉक पहुँचाना ज़रूरी है. उन्होंने बताया कि, अभी तक सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत ही कुल टीकाकरण कराये गए हैं जिसमें काफी इम्प्रूवमेंट की आवश्यकता है. जैन के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र को पत्र लिखकर टीकाकरण पहुंचाने का आग्रह भी किया है.

इसके अलावा, महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे की ओर से भी राज्य के कई जिलों में वैक्सीन खुराक की कमी बताई जा रही है. उनका कहना है कि, राज्य के स्टॉक में केवल 14 लाख खुराक ही शेष हैं जो मात्र 3 दिनों का ही स्टॉक है. उनके अनुसार, राज्य में एक हफ्ते में तकरीबन 40 लाख वैक्सीन टीकाकरण की आवश्यकता है.
साथ ही, उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से और वैक्सीन की मांग की है जिसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट जारी किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र राज्य के शासन को टारगेट करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि, “कोरोना के नियंत्रण के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा ज़िम्मेदारी से कार्य न करना समझ से परे है। वैक्सीन आपूर्ति की निगरानी लगातार की जा रही है और राज्य सरकारों को इसके बारे में नियमित रूप से अवगत कराया जा रहा है। इसके बावजूद लोगों में दहशत फ़ैलाना मूर्खता है।”