
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली सरकार ने जैसे ही पूर्ण तालबंदी का ऐलान किया, दिल्ली शहर भर के शराब के शौक़ीन अपना अपना कोटा पूरा करने में लग गए. जिसका असर शराब की दुकानों पर स्पष्टरूप से दिखाई दे रहा था कि, किस तरह से लोग शराब की खरीद-फरोश्त के लिए उमड़ पड़े। जिन लोगों को शराब नसीब नहीं हुई, उनके लिए बड़ी ही राहतभरी ख़बर है.
दरअसल, दिल्ली में सत्ताहित पार्टी ने 6 दिनों का लॉकडाउन पारित कर दिया। ऐसे में भारी मात्रा में शराबियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद, दिल्ली स्थित शराब शौकीनों ने एलकोहॉल होम डिलीवरी की मांग करनी शुरू कर दी. ख़बरों के अनुसार, शराब ठेके के कर्मियों ने लोगों की इस मांग को सरकार के सामने ज़ाया कर दिया है. क़यास लगाए जा रहे हैं कि, कोरोना हालात के थोड़ा नियंत्रण में आने के बाद सरकार इस मुद्दे पर नज़र डालेगी।
बता दें, ऐसी ही शराब की कुछ मांगे महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में भी की जा रही है.