फूल माला को सेनेटाइज कर वरमाला की निभाई रस्म, सोशल डिस्टेंसिंग का दिखा असर

The ritual played by Varmala by sanitizing the flower garland

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार।  देश में लगभग सब खुल चुका है। लेकिन कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना को हराने के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। जिसके कारण बड़ी खुशियां कुछ छोटी सी हो गई है। इसका असर सबसे ज्यादा शादियों पर दिख रहा है । नई दिल्ली में आयोजित एक शादी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब दूल्हे और दुल्हन ने वरमाला रस्म के समय फूलों की माला को पहनाने से पहले उसे  सेनेटाईज किया फिर वरमाला की रस्म अदा की।

यह भी पढ़ें:- Social Distancing: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हुई शादी

इस मौके पर कोरोना वायरस के संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाया गया था। शादी के दौरान कोरोना वायरस के कारण सरकार की ओर से जारी सभी गाईड लाईनों का पालन किया गया। हम बात कर रहे है 29 जून को दिल्ली में संपन्न हुई  आशीर्ष गर्ग और दीपिका गर्ग की शादी की। इस अवसर पर आशीर्ष गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए खतरा है जिससे सभी को मिलकर लड़ना होगा। अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की कोरोना की दवाई कब तक आएगी जिसके कारण फिलहाल हमें इसी के साथ जीना होगा। लेकिन कोरोना के डर से हम अपनी खुशियों को नहीं छोड़ सकते।

हमें दुख है कि जो खुशी व्यक्ति अपने पूरे समाज के साथ बांटना चाहता है उसे कुछ लोगों के साथ बांटनी पड़ रही है । लेकिन कभी कभी खुशियों पर जिम्मेदारी हावी हो जाती है और आज देश के लिए उसी जिम्मेदारी का पालन करते हुए हमने सीमित सदस्यों के साथ अपनी खुशी बांटी। इस अवसर पर आए हुए सभी सदस्यों ने वर वधु को नव जीवन की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *