नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश नें सोमवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आगामी सदन की बैठक के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी और कॉंग्रेस पार्टी के पार्षदों के साथ महापौर कार्यालय में मुलाकात की. बैठक के दौरान स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, नेता सदन, योगश वर्मा, नेता विपक्ष, विकास गोयल, नेता कॉंग्रेस दल, मुकेश गोयल, आम आदमी पार्टी व कॉंग्रेस पार्टी के पार्षद उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:- हिंदूराव अस्पताल की नर्स डेढ़ महीने में फिर मिली कोरोना पॉजिटिव
महापौर ने बताया कि आगामी सदन की बैठक को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों के नेता व पार्षदों के साथ बैठक में निगम से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि सदन में जनता से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के लिए ½ घंटे का शून्यकाल अथवा जीरो आवर रखा जाएगा, जिसमें कोई भी पार्षद जनता से संबंधित विषय उठा सकता है.
यह भी पढ़ें:- उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण
महापौर ने बताया कि सभी दलों के नेताओं से सदन की बैठक को सुचारू रूप से चलाने की अपील की गई है ताकि सभी मुद्दों पर सदन में विस्तार से चर्चा हो सके और दिल्ली के नागरिकों के हितों में फैसले लिए जा सके.