
अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रहीं हैं कोरोना वायरस ने दुनियाभर के देशों को अपनी चपेट में लिया हुआ है. भारत में भी लगातार इससे लड़ने के लिए हर दिन सराहनीय प्रयास किए जा रहें है.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिंह और स्थायी समिति अध्यक्ष जय प्रकाश ने हिंदूराव अस्पताल में माल, यात्रियों, रोगी को ले जाने वाले व्यक्ति या वाहन को कीटाणुरहित करने के लिए सैनिटाइजेशन टनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर्स उपस्थित रहे.
इस सैनिटाइजेशन टनल को तीन भागों में बनाया गया है. यह टनल हिंदूराव अस्पताल के मुख्य प्रवेश मार्ग पर लगाया गया हैं. जिससे की अस्पताल में आने जाने वाली हर गाड़ी और हर व्यक्ति को सैनिटाइज़ किया जा सकें.
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
इस सैनिटाइज़ टनल को द डिज़ाइन इंटरनेशनल के सहयोग से बनाया गया है. टनल को इस तरह बनाया गया है की अस्पताल में जो अंदर आएगा और बाहर जाएगा वह पूरी तरह से कीटाणुरहित रहेगा. यह टनल 30 सेकेंड में लोगों को सेनेटाइज कर वायरस का खात्मा करने में सक्षम है. इसमें पानी के साथ सोडियम हाईड्रोक्लोराइड मिक्स किया जा रहा है जिसके मध्यम से सैनिटाइज किया जा रहा है.
द डिज़ाइन इंटरनेशनल के मुताबिक यह टनल अभी तक का सबसे बड़ा टनल है इसमे व्यक्ति के साथ-साथ किसी भी वाहन को सैनिटाइज़ किया जा सकता है.
इस मौके पर महापौर अवतार सिंह ने बताया कि इस टनल से अस्पताल में आने जाने पर हर किसी को सैनिटाइज़ किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बचाव ही सबसे बेहतर उपाए है. महापौर ने कहा कि इस टनल को ट्राइल के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल में हिंदूराव से शुरू किया गया है अगर यह सफल रहता है तो उत्तरी निगम के सभी अस्पतालों में इनका निर्माण किया जाएगा.
स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम कोरोना को रोकने के लिए सभी उपाय कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से निपटने के लिए हम सभी को दृढ़ रहना होगा, तभी हम इसे हरा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए निगम तीन मुख्य बिंदुओं स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व सामाजिक दूरी पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है जिसे जल्द से जल्द खत्म करने की आवश्यक्ता है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/kundali-bachchan-done-with-pure-emotion-is-fruitful-acharya-amarjeet/