सत्यकेतन समाचार। महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधु संतों समेत एक अन्य की निर्मम हत्या करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए. देश में लगातार साधुओं के साथ अत्याचार बढ़ता जा रहा है.
रामलोक मंदिर सोलन के संस्थापक बाबा अमरदेव ने साधुओं के साथ हुए निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि निर्दोष साधुओं पर हमला करने वालों को फांसी से कम कोई सजा नहीं होनी चाहिए.
राम मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख का सहयोग देगा रामलोक मंदिर ट्रस्ट
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि महाराष्ट्र में रह रहे सभी साधुओं को सुरक्षा प्रदान की जाए. इसके साथ ही हिमाचल सरकार से भी अपील की है कि वह भी हिमाचल रह रहे साधुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए.
बाबा अमरदेव ने कहा कि जूना अखाड़े के जिन दो साधुओं की निर्मम हत्या हुई है. उनकी आत्मा की शांति के लिए सोलन के राम लोक मंदिर में हवन यज्ञ किया जाएगा.