पुलिस की नौकरी करता रहा हत्यारा : करीब 22 साल पहले मुकेश पर हत्या का आरोप लगा था। इस राज को छुपाकर आरोपी 19 साल तक नौकरी करता रहा। कुछ दिनों पहले बरेली के एक व्यक्ति ने एसएसपी अल्मोड़ा को इस बात की जानकारी दी कि उस पर हत्या का केस दर्ज है।
उत्तराखंड में हत्या का एक आरोपी 19 साल तक पुलिस में नौकरी करता रहा, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी कि वह अपराधी है। इस बीच उत्तराखंड के कई जिलों में उसका तबादला हुआ और वह कांस्टेबल की सरकारी नौकरी करता रहा। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब बरेली की एक कोर्ट से आरोपी को सजा सुनाई गई।
बरेली में वर्ष 1997 में हत्या के एक मामले में मुकेश कुमार नाम का शख्स आरोपी था। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पंतनगर पुलिस थाना में मुकेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज था। पंतनगर के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि हत्याकांड में मामला दर्ज होने के बाद भी उसने साल 2001 में पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन किया। इसके बाद परीक्षा में उसका चयन भी हो गया, क्योंकि उसने अपना मूल पता की जगह शहदौरा किच्छा का पता भरा।
पंतनगर के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह अल्मोड़ा में तैनात था। कोर्ट से उम्रकैद की सजा होने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद मुकेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
करीब 22 साल पहले मुकेश पर हत्या का आरोप लगा था। इस राज को छुपाकर वह 19 साल तक नौकरी करता रहा। कुछ दिनों पहले बरेली के एक व्यक्ति ने एसएसपी अल्मोड़ा को इस बात की जानकारी दी कि उस पर हत्या का केस दर्ज है। यह भी बताया कि अदालत ने मुकेश समेत 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जांच के बाद खुलासा हुआ कि मुकेश ने भर्ती के दौरान गलत जानकारी दी थी।