Corona Vaccines Price: राज्य और केंद्र सरकार के बीच वैक्सीन रेट पर हुई झड़प, केंद्र ने कहा मुफ्त में दिए जाएंगे टीके

Corona Vaccines Price: राज्य और केंद्र सरकार के बीच वैक्सीन रेट पर हुई झड़प, केंद्र ने कहा मुफ्त में दिए जाएंगे टीके

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए जगह जगह वैक्सीन्स और दवाइयों का इंतेज़ाम कराया जा रहा है. इसी बीच राज्य और केंद्र सरकार में वैक्सीन्स के दाम को लेकर झड़प हो गई. जिसके बाद केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान।

जानें क्या है पूरा मामला

वैक्सीन्स के दामों को लेकर कुछ राज्य की सरकारों जब आपत्ति दिखाई तो केंद्र सरकार और उनमे टकराव की स्थिति ने विकाल रूप ले लिया। जिसके बाद, केंद्र सरकार ने घोषणा कर दी कि, सभी राज्यों में दोनों ही वैक्सीन्स निशुल्क पहुंचाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, केंद्र के लिए वैक्सीन का एक डोज़ 150 रूपए का पड़ेगा। केंद्र इसे तय किये गए दामों पर कंपनियों से खरीद कर राज्य को मुफ्त में उपलब्ध कराएगी।

बता दें, अगर राज्य इसे सीधे कंपनियों से खरीदन चाहे तो उसके लिए उन्हें बताए गए रेट पर खरीदना होगा। इसके अलावा, 1 मई से सभी राज्यों में 18 साल से ऊपर के युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा।