
कोरोना वायरस ने दुनिया भर में आफत मचा रखी है तो सोशल मीडिया पर भी इस वायरस को लेकर खूब हलचल है. कोरोना को लेकर अजब-गजब तस्वीरें, मीम और वीडियो वायरल हो रहे हैं, टिकटॉक वीडियो बन रहे हैं. वहीं इस कड़ी में हम बात कर रहे हैं उस कोरोना सॉन्ग की जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस गाने को गाया है तेजस गंभीर ने और म्यूजिक भी उन्ही ने दिया है. तेजस ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘चलते चलते’ के गाने ‘सुनो ना सुनो ना सुन लो ना’ की धुन पर खुद का लिखा एक गाना गाया है. इस गाने को उन्होंने कोरोना और आजकल के माहौल से जोड़ा है. बेहद क्रूड तरीके से बनाए गए इस गाने को तेजस ने जब अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया तो ये तेजी से वायरल होना शुरू हो गया.
https://www.facebook.com/tjgambhir57/videos/505145627057723/
तेजस ने इस गाने में कोरोना के चलते लोगों की जिंदगी पर पड़ रहे असर को लेकर बात की है. साथ ही गाने के अंत में एक अच्छा मैसेज भी दिया है. गाने को पोस्ट करते हुए तेजस ने लिखा- वर्तमान स्थिति पर कुछ पंक्तियाँ लिखी. यह विशुद्ध रूप से मनोरंजन उद्देश्य के लिए है. धर्म और जाति की परवाह किए बिना इस बुरे समय में एक दूसरे की मदद करें. सुरक्षित रहें भगवान सभी को आशीर्वाद दे!
Corona virus has created a panic around the world, so there is a lot of stir on the social media too. Awesome pictures, memes and videos about Corona are becoming viral, Tiktok videos are being made. At the same time, in this episode, we are talking about that corona song which is becoming increasingly viral on social media.
Tejas Gambhir has sung this song and he has also given music. Tejas has sung a song written by himself to the tune of the song ‘Listen Na Suno Na Sun Lo Na’ of the film ‘Chalte Chalte’ released in the year 2003. He has associated this song with the atmosphere of Corona and nowadays. When Tejas posted this song in a very crude manner on his Facebook account, it started becoming viral quickly.
Tejas has talked about the impact on people’s lives due to corona in this song. Also, a good message has also been given at the end of the song. Posting the song, Tejas wrote – wrote a few lines on the current situation. It is purely for entertainment purpose. Regardless of religion and caste, help each other in this bad time. May God bless everyone!