‘मिशन मंगल’ और ‘सूरमा’ में अपने रोल को लेकर छलका तापसी का दर्द

 

Taapsee Pannu                          

गोवा, सत्यकेतन समाचार: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने गोवा में चल रहे 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत की। यहां उन्होंने अपने अब तक के सफर के बारे में भी बात की। फिल्मों‌ के चयन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने ‘सूरमा’ और ‘मिशन मंगल’ में काम करने के लिए हामी भरी थी लेकिन ये दिलजीत और अक्षय-विद्या की फिल्में अधिक थीं। ये फिल्में पूरी तरह से मुझपर केंद्रित नहीं थीं।’

‘हालांकि मुझे इस बात का अंदाजा था कि जब लोग थियेटर से बाहर निकलेंगे तो मुझे जरूर याद रखेंगे।’ तापसी ने सुपरहीरो फिल्मों के प्रति भी अपना लगाव जाहिर किया। उन्होंने बताया,’मैं एवेंजर्स में भारतीय सुपरहीरो का रोल करना चाहती हूं।’

उन्होने बताया कि ‘मुझे रॉबर्ट डावनी जूनियर बहुत पसंद हैं और अगर मुझे ‘कृष’ में रोल ऑफर होता है, तो मैं उसमें जरूर काम करूंगी। मैं स्क्रीन टाइम को ज्यादा महत्व नहीं देती। अगर किसी ने छोटा सा लेकिन अहम रोल ऑफर किया तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगी। अगर मेरे किरदार से कहानी पर फर्क पड़ता है, तो वो रोल जरूर करूंगी।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *