दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन को किया गिरफ़्तार कर लिया गया है। SIT की टीम ताहिर हुसैन को कोर्ट लेकर निकली। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली हिंसा में आईबी अधिकारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने एक टीवी चैनल से कहा कि वे सरेंडर करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करेंगे। हालांकि उन्होंने खुदपर लगे सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। उपद्रवियों ने मेरे मकान का गलत इस्तेमाल किया है। बता दें कि मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने ताहिर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली थी।
लेकिन कार्ट ने ताहिर हुसैन की सरेंडर की अर्जी को ख़ारिज कर दिया। जिसके बाद एसआईटी की टीम ताहिर हुसैन को कोर्ट के लिए लेकर निकल गई है।