Sushant singh Rajput सत्यकेतन समाचार: आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। वह एक अच्छे अभिनेता थे। तथा उनके आत्महत्या के मामले की जाँच चल रहीं हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स वायरल हो रहे है। जिसमें विकिपीडिया पर सुशांत की मौत की टाइमिंग पर सवाल पर सवाल खड़े किये जा रहे है।
How could this be possible.A person adding to his Wikipedia page that he died by suicide at 9.08 am.That means someone already knew it before his death that he will commit suicide..
There is something fishy..CBI needs to investigate..#AmitShahDoJusticeForSSR pic.twitter.com/xCNZY8ESR2— Shruti Jain (@Shrutiiijain) June 29, 2020
जो ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं उनमे फैंस ने सुशांत के विकिपीडिया पेज की रिवीजन हिस्ट्री शेयर की जा जा रही हैं। ट्वीट्स के मुताबिक सुशांत के विकीपीडिया पेज पर उनकी मौत की जानकारी 8 बजकर 59 मिनट पर अपडेट कर दी गई थी. जबकि अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सुशांत करीब 9 बजकर 30 मिनट पर अपने कमरे से बाहर आए थे. उन्होंने जूस पिया था और फिर वापस अपने रूम में चले गए थे.
तथा सुशांत की मौत की ख़बर 12 बजे सामने आई थी। अब सुशांत के फैंस यह सवाल कर रहे है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है की विकिपीडिया पर सुशांत की मौत की खबर पहले हे अपडेट कर दी गयी थी।
Depression: क्या लक्ष्ण होते है डिप्रेशन के , कैसे करे मदद अपने करीबी की
कुछ तो बात हैं….
यूजर ने लिखा, “इसका मतलब है कि किसी को उसकी मौत से पहले ये बात पता थी कि वह आत्महत्या कर लेगा… कुछ तो गड़बड़ है… सीबीआई को जांच करने की जरूरत है.” मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच YRF तक पहुंच चुकी है. जहां तक विकीपीडिया पर मौजूद जानकारी की बात है तो अब इस जानकरी को विकिपीडिया के उस पेज से एडिट कर हट दिया गया है