Sushant Singh Rajput: एक और फिल्म करने वाले थे सुशांत, साजिद नाडियाडवाला के साथ

sushant-singh-rajput-sushant-sajid-nadiadwala-along-with-another-film
PHOTO SOURCE : GOOGLE

Sushant Singh Rajput सत्यकेतन समाचार: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन ने देश को हिलाकर रख दिया है. अभिनेता के पास ऐसे कई प्रोजेक्ट्स थे जो लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाले थे. सुशांत की आखिरी फिल्म छिछोरे न केवल उनके करियर की सबसे बड़ी हिट थी, बल्कि 2019 की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक थी.

छिछोरे के बाद सुशांत ने साइन की थी साजिद संग फिल्म

निर्माता साजिद नाडियाडवाला, जिन्होंने छिछोर में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था, उन्होंने फिल्म की सफलता के बाद एक अन्य प्रोजेक्ट के लिए सुशांत को साइन किया था. आगामी फिल्म के लिए, सुशांत को पहले से ही एक साइनिंग अमाउंट दे दी गयी थी.

कावेरी बामजई ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत के पास काम नहीं था ये थ्योरी विश्वास करने लायक नहीं है. छिछोरे को बहुत सारा प्यार मिलने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने सुशांत को एक और फिल्म के लिए साइन किया और साइनिंग अमाउंट का भुगतान भी किया था. रूमी जाफरी एक फिल्म की प्लानिंग भी बना रहे थे. इंडस्ट्री में टैलेंट को सराहा जाता है. ये तो आपकी अपेक्षाओं पर निर्भर करता है.”

मालूम हो कि सुशांत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म पर बहस एक बार फिर से शुरू हो गई है. कुछ लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में केवल स्टार किड्स को ही अहमियत दी जाती है और आउटसाइडर के टैलेंट को अनदेखा किया जाता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं है इंडस्ट्री में सभी को बराबर देखा जाता है. इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े स्टार हैं जो आउटसाइडर थे.

बता दें कि एक्टर सुशांत जल्द रूमी जाफरी के साथ एक फ़िल्म में काम करने के लिए तैयार थे, जिसकी शूटिंग इस साल से शुरू होने वाली थी. इसके बारे में खुद रूमी ने बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *