Sushant Singh Rajput suicide: इन 50 सपनों को पूरा करना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत, सबसे बड़ा सपना था प्लेन उड़ाना सीखना…

Sushant Singh Rajput suicide: इन 50 सपनों को पूरा करना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत, सबसे बड़ा सपना था प्लेन उड़ाना सीखना…

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत ही कम उम्र में खुदकुशी कर के अपनी जान दे दी। लेकिन जीने का जज़्बा उनमें हमेशा था जिस वजह से पिछले साल सितंबर में सुशांत ने अपने 50 सपनों की लंबी चौड़ी लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की…

  • सुशांत सिंह राजपूत के ये सपने रह गए अधूरे…

 Sushant Singh Rajput suicide: बीते साल सुशांत ने अपने इन सपनों की लिस्ट अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी जिन्हें वह पूरा करना चाहते थे । लेकिन अब उनकी मौत के साथ उनके वो सपने भी अधूरे रह गए । सोशल मीडिया पर जो भी सुशांत के इन अधूरे सपनों को जान पा रहा है वह नम आंखों से अभिनेता की तारीफ़ करते नहीं थक रहा है । ‘ इस दौरान उन्होंने अपने सबसे पहला सपना प्लेन को उड़ाना सीखना बताया था, वहीं आखिरी सपने के तौर पर ट्रेन से यूरोप घूमने के बारे में लिखा था।

  • इन सपनों को पूरे किए बिना चले गए सुशांत…
  1. प्लेन को उड़ाना सीखना
  2. आइरनमैन ट्रायथलोन (स्विमिंग, साइक्लिंग और रनिंग) की ट्रेनिंग लेना
  3. बाएं हाथ से क्रिकेट खेलना
  4. मोर्स कोड (टेलीकम्युनिकेशन की भाषा) सीखना
  5. स्पेस के बारे में सीखने में बच्चों की मदद करना
  6. चार तालियों वाला पुशअप करना
  7. एक हजार पेड़ लगाना
  8. दिल्ली कॉलेज के होस्टल में एक शाम गुजारना
  9. कैलाश पर्वत पर ध्यान लगाना
  10. एक किताब लिखना
  11. छह महीने में सिक्स पैक एब्स बनाना
  12. जंगल में एक सप्ताह बिताना
  13. वैदिक ज्योतिष को समझना
  14. कम से कम 10 डांस फॉर्म सीखना
  15. खेती करना सीखना
  16. 50 पसंदीदा गानों को गिटार पर सीखना
  17. एक लैम्बोर्गिनी का मालिक बनना
  18. स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना
  19. विएना के सेंट स्टीफेंस कैथेड्रल में जाना
  20. कैपोइरा सीखना (अफ्रो-ब्राजीलियन मार्शल आर्ट)
  21. ट्रेन के जरिए यूरोप की यात्रा करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *