Sushant Singh Rajput: जॉन सीना को भी नहीं आ रहा यकीन, सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर तस्वीर पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि…

WWE स्टार जॉन सीना (John Cena) ने भी सुशांत सिंह राजपूत की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है, जो सबका खूब ध्यान खींच रही है.

Sushant Singh Rajput: जॉन सीना बॉलीवुड में काफी रुचि रखते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई बार हिंदी सिनेमा और टीवी के कलाकारों को लेकर पोस्ट साझा की है। सुशांत सिंह के निधन की खबर सुनकर जॉन सीना भी हैरान हैं। जॉन सीना (John Cena) द्वारा साझा की गई सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

जॉन सीना ने तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। वो आमतौर पर तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखते हैं। उनके द्वारा साझा की गई तस्वीर ही सबकुछ बयां कर देती है। इस बार भी ऐसा ही था जब जॉन सीना ने सुशांत की ब्लैक एडं व्हाइट तस्वीर पोस्ट की।

  • John Cena…

सुशांत सिंह राजपूत का चले जाना उनके फैंस और परिजनों के लिए हैरान करने वाला है। सुशांत सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जिक्र है कि फांसी के कारण दम घुटने से अभिनेता की मौत हुई है। उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, सारा अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, शाहरुख खान, मीरा चोपड़ा, रवीना टंडन, उर्वशी रौतेला और कई बॉलीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से बॉलीवुड में शोक की लहर …

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई कलाकारों ने उनके निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. एक्टर के करियर की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियरल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में भी दिखाई दिए थे. ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे सीरिलय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना कदम रखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *