Sushant Singh Rajput Case:  अब सीबीआई  के हाथों में सुशांत का केस

Sushant Singh Rajput Case: अब सीबीआई के हाथों में सुशांत का केस

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत का केस दो महीने से चल रहा था। इस केस पर किसी तरह का कोई फैसला नहीं हो पाया। सुशांत के केस की एफआईआर पटना में दर्ज हुई थी। इस एफआईआर को देखकर सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह का केस सीबीआई को जांच के लिए सौप दिया है. यह बात सुनकर रिया चक्रवर्ती और उद्धव ठाकरे को झटका लगा है। रिया चक्रवर्ती को झटका इसलिए लगा है कि वह नहीं चाहती थी कि यह केस मुंंबई से पटना आए।

यह भी पढ़ें:- Sanjay Datt: संजय दत्त मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, कैंसर का होगा इलाज

उन्होंने केस की मुंबई में ही छान बीन करने की मांग की थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को खारिज कर दिया। उद्धव ठाकरे ने केस को सही से जांच नहीं करवाया था। इस वजह से उन्हें काफी झटका लगा हैं। अब सुशांत सिंह राजपूत का केस सूलझ सकता है, क्योंकि सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के जो करीबी है उनसे पूछताछ करेगी। सीबीआई फिर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी देखेगी।

यह भी पढ़ें:- Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के दबंगों की आंख में खटते थे सुशांत

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई पुलिस को हर एक सबूत लाकर सीबीआई को देने होगें और मुंबई पुलिस को सीबीआई का सहयोग करना पड़ेगा। सुशांत सिंह राजपूत के नाम से उनके परिवार वाले ने एक इस्टाग्राम पर एक अकाउंट  बनाया हैं। इस अकाउंट पर जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत लिखा हैं। सुशांत सिंह के परिवार काफी दिनों से सीबीआई जांच करने की मांंग कर रहे थे। उनकी बहनों का संघर्ष काफी दिनों से चल रहा था। उनकी बेहन श्वेता सिंह का कहना है कि यह तो बस शुरूआत है सच को सामने लाने की और कहा मुझे पूरी उम्मीद है कि सीबीआई इस केस को अच्छे से दिखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *