Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में शामिल होंगी. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई पहली एफआईआर की वैधता को बरकरार रखने के बादशीर्ष अदालत ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी है.
यह भी पढ़ें:- Corona Vaccine Covishield: पुणे में हृयूमन ट्रायल के लिए 5 लोगों को दी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के निदेशक राकेश अस्थाना ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्रवर्तन निदेशालय के निष्कर्षों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने सबूत में पाया है कि दिवंगत अभिनेता और उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स की आपूर्ति की गई थी.
राकेश अस्थाना ने कहा, ‘हमें मंगलवार शाम को ईडी से एक पत्र मिला जिसमें कहा गया था कि वित्तीय लेन-देन की जांच के दौरान उन्होंने पाया कि रिया और सुशांत को ड्रग्स की आपूर्ति की गई थी. एनसीबी की एक टीम अब जांच करेगी और इसमें शामिल लोगों से पूछताछ की जाएगी. इसलिए NCB जांच में भी शामिल होगा.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक युवक से ऑनलाइन फ्रॉड कर लूटे पांच लाख
इस बीच रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा, ‘रिया ने अपने जीवन काल में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है. वह किसी भी समय रक्त परीक्षण के लिए तैयार है. ‘सुशांत के पिता के.के. सिंह के वकील विकास सिंह ने बुधवार को कहा कि यह गंभीर मामला है अगर कुछ मीडिया चैनलों द्वारा बताई गई ‘ड्रग की समस्या’ सही है तो यह सुशांत की मौत के मामले में जांच का दायरा बढ़ा सकता है.
यह भी पढ़ें:- Air Bike: हवा से चलने वाली बाइक का कराया पेटेंट, 5 रू. की हवा में चलती है 45 कि.मी. और ये हैं खूबी
उन्होंने कहा, ‘अगर यह ड्रग्स वाली बात सच है जैसा कि कुछ मीडिया चैनलों ने दिखाया है तो निश्चित रूप से यह बहुत गंभीर मामला है. जब परिवार ने एफआईआर दर्ज की थी, तो इस बात का आभास हुआ कि सुशांत ड्रग ज्यादा ले रहा था. लेकिन तब हमारा मतलब था कि डॉक्टर के पर्ची वाली दवा जो कुछ मनोचिकित्सक के निर्देश पर दी जा रही थी.