Sushant Singh Rajput सत्यकेतन समाचार: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. टीवी एक्टर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर भी छा चुके थे. वह बहुत ही जल्द फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल साबित हुए थे. महज 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत को आखिर क्यों सुसाइड करनी पड़ी यह बात अभी तक सामने नहीं आई है.
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत का काम संभालने वाली उनकी मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान (Disha Salian) की भी 8 जून को संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई थी. दिशा सालियान की मौत 14वें माले से गिरकर हुई थी, जिसे सुसाइड माना जा रहा है. हालांकि अब तक दिशा की भी मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है,
पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है और अभी तक वह किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है कि आखिर सुसाइड की वजह क्या थी. पुलिस चश्मदीद गवाहों के बयान भी दर्ज कर रही है. पुलिस ने दिशा के पेरेंट्स के बयान रिकॉर्ड कर लिए हैं और इस मामले में उनके मंगेतर के बयान भी लिए जाने बाकी हैं.
बता दें कि दिशा ने पब्लिक रिलेशन्स मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने सेलेब्रिटी टैलेंट मैनेजर तक का सफर तय किया. वे सुशांत सिंह राजपूत के अलावा भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती और वरुण शर्मा जैसे कलाकारों की मैनेजर भी रह चुकी थीं. वे बंटी सचदेवा की कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेन्मेन्ट लिमिटेड के साथ भी काम कर चुकी हैं.