नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। क्षेत्र में साफ सफाई न होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी- श्री भूपंेद्र गुप्ता स्थाई समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने गुरूवार को उपायुक्त दक्षिणी जोन विश्वेंद्र, स्थानीय पार्षद संजय ठाकुर और निगम के उच्च अधिकारी के साथ दक्षिणी जोन के सैदुलाजाब क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। स्थाई समिति अध्यक्ष ने क्षेत्र में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और यह पाया कि क्षेत्र मेें सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है।
इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि साफ सफाई के मामले में कोई लापरवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि वह जो अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गुप्ता ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना।
स्थानीय लोगों की यह शिकायत थी कि गलियों और सड़कों की साफ सफाई नहीं होती है और कूड़ा व मलबा सड़कों के किनारे फैला रहता है। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह सड़कों के किनारे पडे़ कूड़े और मलबे को जल्द से जल्द उठाने की व्यवस्था करे। गुप्ता ने सैदुलाजाब वार्ड के ढ़लाव घर में बिखरे कचरे और गंदगी को देखकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र अतिशीघ्र ढ़लाव का सफाई करा दी जाए। गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करें और स्थानिय लोगों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दें।