‘सुपर कॉप बेल्ट’ से लैस होगी दिल्ली पुलिस

‘सुपर कॉप बेल्ट’ से लैस होगी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। समय के अनुसार बदलते आधुनिक टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी पुलिस पहली राज्य पुलिस होगी. जिसके पास विशेष रूप से डिजाइन की गई बेल्ट होगी. बेल्ट को नाम दिया गया ‘सुपर कॉप बेल्ट’ (super cop belt). यह बेल्ट गन, मोबाइल, सिक्योरिटी बैटन, वायरलेस सेट और ई बीट बुक जैसी चीजों को रखने में पुलिस की मदद करेगी.

सुपर कॉप बेल्ट का उपयोग अमेरिका, ब्रिटेन, रूस में पुलिस द्वारा किया जाता है लेकिन इस बेल्ट का उपयोग करने के लिए दिल्ली पुलिस भारत की पहली राज्य पुलिस होगी. वर्तमान में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनएसजी, आरएएफ आदि जैसे बल संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करते समय इसका विशेष रूप से उपयोग कर रहे हैं. अब दिल्ली पुलिस के सिपाही भी इस बेल्ट का उपयोग करते हुए दिखाई देगें.