Sunny Leone के Prank से पति Daniel Weber के उड़े होश, Video Viral

Sunny Leone Prank with husband Daniel Weber video viral

Sunny Leone Prank Viral Video: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार अपना समय घरों के कामों में बीता रहें हैं. वैसे ही सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सनी का अलग अंदाज दिख रहा है.

यह भी पढ़ें:- Sunny Leone Viral Video: शॉर्ट ड्रेस में Sunny Leone ने लगाया पोछा, वीडियो हुआ वायरल

सनी ने हाल ही में पति डैनियल वेबर के साथ एक प्रैंक का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देखेंगे कि सनी कैसे टेप की मदद से अपनी ऊंगली पीछे की ओर चिपकाती हैं और लाल रंग के वॉटर कलर को केले के एक पीस पर गिराती हैं. साथ ही अपनी ऊंगली पर भी डालती हैं. इसके साथ ही वह हाथ में चाकू पकड़ती हैं और डरते हुए डैनियल को आवाज लगाती हैं.

यह भी पढ़ें:- Sunny Leone: सनी लियोन को चढ़ा ये कैसा बुखार, खाने की टेबल पर करने लगीं अजीब हरकतें ..देखें Video

सनी की ऊंगली सच में कट गई है, यह देखकर डैनियल के होश उड़ जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि वह अब क्या करें. इतने में सनी हंसने लगती हैं और डैनियल समझ जाते हैं कि यह एक प्रैंक है और ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:- Sunny Leone : मेकअप आर्टिस्ट उनकी पीठ की खाल उतारती नजर आ रही है

एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं. सनी हर दोपहर को एक स्पेशल गेस्ट के साथ लाइव चैट शो करती हैं. जो उनके फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय है. हालांकि, इस रविवार सनी कुछ मजाकिया मूड में नजर आईं और उन्होंने अपने पति डेनियल वेबर के साथ प्रैंक किया. सनी का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि प्रैंक के दौरान डेनियल काफी घबरा गए थे.

यह भी पढ़ें:- GB Road के कोठों पर महामारी के चलते फैला सन्नाटा, सेक्स वर्कर्स ने बताई अपनी समस्या

सनी जब डैनियल से प्रैंक के बारे में पूछती हैं तो वह कहते हैं कि मैं लाइफ में काफी सीरियस व्यक्ति हूं. यही मेरी पर्सनैलिटी है. मुझे प्रैंक्स पसंद नहीं है. दूसरे लोगों पर भी मुझे यह पसंद नहीं आता। तो अगर आप चाहती हैं कि मैं आपके प्रैंक को रेट करूं तो मैं उसे जीरो दूंगा। क्योंकि यह मेरे ऊपर किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *