Sunny Leone : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक वीडियो देखकर उनके फैंस परेशान हो गए हैं। इस वीडियो में उनकी पीठ की खाल उतरती नजर आ रही है।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐसा आभास हो रहा है कि एक्ट्रेस पीठ की चमड़ी निकल गई है। इसे देखकर उनके सारे फैंस भी चौंक गए हैं। दरअसल, तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस सनी लियोन की मेकअप आर्टिस्ट उनकी पीठ पर आर्टिफिशियल स्किन लगा रही हैं। ये एक फोटोशूट (Sunny Leone Photoshoot) से पहले की तैयारी का वीडियो है। सनी इस वीडियो के द्वारा जानवरों को नुकसान न पहुंचाने का संदेश दे रही हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/while-kissing-partner-these-5-mistakes-lovers-make-while-kissing-partner/
सनी लियोनी ने पति के साथ एक वीडियेा भी शेयर किया है
सनी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इतने सारे खूबसूरत विगन जूते, बैग और जैकेट में बहुत कुछ है चुनने के लिए, तो फिर पर्यावरण को चोट पहुंचाने और किसी चीज को पहनने के लिए जानवरों की हत्या करना का कोई जरूरत नहीं है।’ सनी की इस पहल की कई लोग काफी सराहना कर रहे हैं और उनके इस वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उन्होंने ये शूट पेटा इंडिया के कैंपेन के लिए किया था।
https://www.instagram.com/tv/B88st6rhuVT/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि सनी लियोनी की पहली बॉलीवुड फिल्म 2012 में ‘जिस्म 2’ (Jism 2) आई थी। सनी ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद सनी ने कई फिल्मों में काम किया और साथ ही उन्होंने कई आइटम सॉन्ग पर डांस किया है। कुछ दिनों पहले ही वह वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2’ (Ragini MMS Returns Season 2) में नजर आई थीं। बात करें सनी की अपकमिंग फिल्मों की तो वह जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला’ (Koka kola) और ‘वीरामादेवी’ (Veeramadevi) में नजर आने वाली हैं।