Sun Tan pack: सन टैन फेस और बोडी पैक 100% नेचुरल

Sun Tan pack: सन टैन फेस और बोडी पैक 100% नेचुरल

Home made sun tan face and body pack

पूनम कपूर: सत्यकेतन समाचार: गर्मियाँ शुरू होते ही हमे सन टैन का सामना करना पड़ता है। घर से बाहर निकलते ही चाहे हमने सन टैन Sun Tan लोशन लगा रखा हो फिर भी हमारी स्किन धूप में जाते ही टैन होनी शुरू हो जाती है। तो आज मैं आपके लिए एक घर की ही चीजो से बना पैक बता रही हूँ जिसे आप रोज या जैसे आपके पास समय हो वैसे लगा सकते हैं। ये 100% आपकी त्वचा पर काम करेगा। इसके लिए हमें चाहिए

1चम्मच चावल का आटा,

1चम्मच एलोवेरा जेल,

2 बूंद बादाम का तेल

इन सबको एक कटोरी मे मिलाकर अपने टैनिंग स्किन पर आधा घण्टा लगा दे फिर सादे पानी से धो ले। आपकी टैनिंग कितनी भी पुरानी क्यों न हो इस पैक से राहत जरूर मिलेगी। आप इसे रोज या हफ्ते में दो बार भी लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *