
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राष्ट्रीय नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि स्थापित कर चुके हिंदूवादी एवं बच्चे एवं महिलाओं के रेप के प्रति आवाज उठाने वाले क्षत्रिय सुमित ठाकुर और उनकी टीम ने जिला गाजियाबाद बाईपास पर चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंका. बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई. साथ ही साथ उन्होंने देशवासियों को अपील की कि चीन के सभी ऐप एवं चीनी सामान का बहिष्कार करें.
यह भी पढ़ें:- सुरक्षा एजेंसियों का इन 52 चीनी मोबाइल एप को लेकर सरकार को चेताया, ये है पूरी लिस्ट
गाजियाबाद के हिन्दू वादियों में प्रमुख क्षत्रिय सुमित ठाकुर एवं उनकी टीम समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं को निपटाने का भरपूर कार्य करती रहती है. लॉकडाउन की अवधि में कम से कम सैकड़ों लोगों को अनाज, सैनिटाइजर, मास्क वितरण किए.
यह भी पढ़ें:- LOC और LAC में क्या अंतर है?
सुमित ठाकुर ने कहा कि किसी भी देश को उसकी अर्थव्यवस्था प्रमुख बनाती है अगर हमें चीन को हराना है तो हमें उनकी आर्थिक अर्थव्यवस्था को खत्म करना होगा दृढ़ संकल्प एवं सभी लोगों के एकजुटता से ही हम इस कार्य को अंजाम दे पाएंगे. क्षत्रिय सुमित ठाकुर ने अपनी बातों को रखते हुए मीडिया को बताया कि अभी मंजर बेशक अकेले का हो लेकिन बहुत ही जल्द हम देश के कोने-कोने में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेंगे.
यह भी पढ़ें:- India-China relation : जानिए कैसा है भारत और चीन का रिश्ता
इस मौके पर अशोक राणा, गोपाल सिसोदिया, कुलदीप सिसोदिया, सौरभ मधुकर, सूरज गौतम, आनंद कुमार, मृणाल ठाकुर, संदीप ठाकुर ABVP, रोहित ठाकुर इत्यादि उनके साथ उपस्थित रहे.