Delhi Metro Update: राजधानी की रफ्तार कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परिचालन के लिए तैयार है. दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए अनुमति का इंतजार है. इस दौरान सामाजिक दूरी के पालन के लिए सीटों और प्लेटफार्मों पर संकेत, स्मार्ट कार्ड का ऑटो टॉप-अप जैसी सुविधाएं भी यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी.
यह भी पढ़ें:- पिटाई करने का वीडियो वायरस होने से दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल सस्पेंड
दिल्ली में दिल्ली मेट्रो की सेवाएं कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के पहले दिन से ही बंद हैं यानि की मेट्रो की सेवाएं दिल्ली मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से ही स्थगित हैं, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो को अब तक लगभग 1,300 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
यह भी पढ़ें:- तिमारपुर विधानसभा के संगम विहार में बिजली की हाई टेंशन की चपेट में आया व्यक्ति
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को कहा था कि सरकार का निर्देश मिलने पर वह परिचालन फिर से शुरू करने के लिए तैयार हो जाएगा. उसी दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवाओं को प्रायोगिक तौर पर फिर से शुरू किया जाना चाहिए क्योंकि शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो रहा था. उन्होंने उम्मीद जतायी थी कि केंद्र जल्द ही इस पर फैसला करेगा.
यह भी पढ़ें:- Gangster Vikas Dubey Movie Trailer: गैंगस्टर विकास दूबे पर बनी फिल्म का ट्रेलर जारी, यहां देखिए
अधिकारियों ने बताया कि यह नया स्मार्ट कार्ड ग्राहकों के लिए ‘ऑटोप‘ ऐप के जरिए उपलब्ध है जिसे इस उद्देश्य के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पुराने स्मार्टकार्ड को भी अपग्रेड किया जा सकता है.