स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के छात्रों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जनमदिवस पर दिया एकता का संदेश दिया |

अलीपुर दिल्ली: एकता दिवस हमें एकता, अखंडता और सुरक्षा के वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए हमारे देश की अंतर्निहित ताकत और लचीलापन की पुष्टि करने का अवसर प्रदान करता है | ”राष्ट्रीय एकता” के सपने को साकार करने के परिप्रेक्ष्य मे दिल्ली विश्वविध्यालय के स्वामी श्रद्धानन्द कॉलेज के एन सी सी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स ) आर्मी विंग के 6 डी बी एन द्वारा एकता रैली (यूनिटी रन) का आयोजन किया गया।इस राष्ट्रीय एकता दिवस का मुख्य उददेश्य समाज को राष्ट्रीय एकता की ओर प्ररित करना तथा देश के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की ओर जागरूक करना था ।जिस तरह से देश मे दिन-प्रतिदिन जात पात, अमीर गरीब, धर्म और अन्य बातो के भेदभाव के कारण मानव जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, उसे देखते हुये यह बहुत आवश्यक कदम है जिससे की लोगो का ध्यान राष्ट्रीय एकता की ओर उन्मुख किया जाए तथा समाज को अत्यधिक जागरूक किया जाए|

डॉ पी.वी. खत्री, प्रमुख स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज का कहना है कि यह रैली सभी छात्रों और स्थानीय जनता को एकता और सुरक्षा का संदेश बताएगी। लेफ्टिन मुकेश राणा (एनसीसी प्रभारी) के अनुसार हमारे एन.सी.सी. कैडेट एकता, सुरक्षा और सुरक्षा राजदूत के रूप में कार्य करेंगे। छात्रों और कर्मचारियों को उनके नेतृत्व में सहक्रियात्मक प्रयास के महत्व की सराहना करने में सक्षम हैं | कॉलेज ने एक प्रदर्शनी-सह-मेला भी आयोजित किया, जिसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल पर एक प्रश्नोत्तरी थी। इसके अलावा, दौड़ से पहले, कैडेटों ने “राष्ट्रीय एकता दीवा प्रतिज्ञा” ली, जिसका नेतृत्व प्रिंसिपल डॉ पी.वी. खत्री ने किया था।

कैडेटों ने गंभीरता से प्रतिज्ञा की – “मैं इस देश को अपने देश के एकीकरण की भावना में लेता हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दृष्टि और कार्रवाई से संभव बनाया गया था,” | वे खुद को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को संरक्षित करने के लिए समर्पित हैं, और अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का प्रयास करते हैं। इस एकता रैली मे कॉलेज के एन. सी. सी. के छात्रों ने अपना भरपूर उत्साह प्रस्तुत किया और कॉलेज के अन्य छात्रो तथा समाज़ को आकर्षित और प्ररित किया।इस एकता रैली को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.पी.वी खत्री और एन. सी. सी. के ए. एन. ओ. लेफ्टिनेंट मुकेश राणा , डा योगेश शर्मा, सूबेदार अशोक सर द्वारा हरी झंडी दिखाकर 5 कि° मी° की यूनिटी रन के लिए रवाना किया गया।

इस मौके पर 7 डी बी एन के सुबधर अशोक ने सभी छात्रों को राष्ट्रीय एकता दिवस के समर्थन तथा इसके प्रति जागरूकता की भावना की ओर अपने विचारो को प्रस्तुत किया तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रति झुकाव को प्रकट किया। प्रधानाचार्य डॉ.पी वी खत्री जी ने इस रैली के सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य तथा देश की एकता बनाये रखने के लिये प्रोत्साहित किया तथा एन.सी.सी के छात्रो की इस अभियान के प्रति रूचि तथा उत्साह की तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *