नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में विशेष विधि एवं सामान्य प्रयोजन समिति कि अध्यक्षा अंजू जैन ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित “प्लास्टिक को कहें ना” अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम कि आयुक्त वर्षा जोशी, उपायुक्त ईरा सिंघल और भारी संख्या में कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।
अंजू जैन ने बताया कि कॉलेज के छात्रों द्वारा प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने व नारिकों को प्लास्टिक के दुश प्रभावों के बारें में जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई। उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्रों व प्रशान ने कॉलेज के आस-पास की सभी सड़को को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प किया है।