
Student posted porn in online class: देश में लॉकडाउन के चलते कॉलेज और स्कूल बंद हैं. छात्रों की पढाई को देखते हुए ऑनलाइन क्लास (Online class) दी जा रही है. लेकिन ऑनलाइन क्लास को एक छात्र ने बदनाम कर दिया है. दरअसल छात्र ऑनलाइन क्लास में एक्टिव हुआ और ग्रुप में पॉर्न फोटो पोस्ट कर अश्लील बातें करने लगा. ऑनलाइन क्लास के वॉट्सऐप ग्रुप में यह सब देखकर छात्र और छात्राएं लगातार ग्रुप छोड़कर जाने लगे.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के एक निजी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. स्कूल के वॉट्सऐप ग्रुप में एक छात्र ने पॉर्न फोटो और अश्लील बातें पोस्ट कर दीं. ये सब देखकर टीचर और पैरेंट्स के होश उड़ गए. स्कूल के प्रिंसिपल ने तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

पुलिस इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच में जुट गई. पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस स्कूल का एक छात्र, किसी छात्रा के नाम और फोटो से वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल हुआ. उसके बाद उसने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील बातें की और पॉर्न फोटो पोस्ट कर दिए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर अश्लील पोस्ट करने वाले छात्र की पहचान भी कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना भी कर दी. छात्रों की ऐसी हरकत ने ऑनलाइन क्लास पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/indians-watching-porn-instead-of-corona-news-reached-number-1-in-the-world/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/bhopal-groom-refuses-to-celebrate-honeymoon-after-watching-porn-videos-of-bride/