नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली आदर्श नगर इलाके मजलिस पार्क में स्थित निखिल एडुकेशन पॉइंट ने शिक्षक दिवस को एक अनूठे अंदाज़ में मनाया. शिक्षक दिवस के मौके पर निखिल एडुकेशन पॉइंट द्वारा विधार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए बच्चों को अलग अलग समय पर बुला कर सम्मानित किया गया. जहाँ एक ओर सारा विश्व कोरोना के चलते निराशा से भरा हुआ है वहीं दूसरी ओर निखिल एडुकेशन पॉइंट द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए, उनमें पढ़ने के लिए जोश भरने के लिए इस तरह का कार्यक्रम किया जाना सच में काबिले तारीफ है.
यह भी पढ़ें:- शिक्षक दिवस के मौके पर संयुक्त सेवा संगठन ने शिक्षकों को सम्मानित
आयोजन में समाज की जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया जिनमें चीफ गेस्ट अरविंद शर्मा (डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार) एन. आर. शर्मा (सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया), आदर्श नगर विधानसभा से विधायक पवन कुमार शर्मा, गुरमीत अरोड़ा (सेक्रेटरी चैंबर ऑफ ट्रेड एवं इंडस्ट्री), संजय जिंदल (चेयरमैन क्रयोन्स इंटरनेशनल स्कूल, जैमिनि इंटरनेशनल स्कूल, आराध्या पब्लिकेशं हाउस), कुलदीप अरोड़ा (चेयरमैन कोहिनूर डाएमंड ज्वेलर्स लिमिटेड), अरविंद मूलचंद् प्रधान (प्रेसिडेंट आरडब्ल्यूए केवल पार्क, फाउंडर ऑफ चरिटेबल डिस्पेंसरी) आदि शामिल रहे.
निखिल एडुकेशन पॉइंट आदर्श नगर में बच्चों के शानदार परीक्षा परिणामों के लिए जाना जाता है. इस बार भी इशांत मित्तल ने मैथ्स मे 100 में से 100 अंक एवं साइंस मे 100 में से 94 अंक प्राप्त कर अपने माता पिता का और निखिल एडुकेशन पॉइंट का नाम रोशन किया. इसके अलावा वरुण, हार्दिक, निधि खुराना, सिद्धि अग्रवाल, रिद्धि डोरा, कनिष्का, कल्पना, गौरव गौतम, शिवम अग्रवाल, फागुन, प्रथम, यशराज, संजीव, मुस्कान, चिराग, हर्षित शर्मा, पार्थ भूटानी आदि बच्चों ने बहुत अच्छे अंकों के साथ अपनी बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की.
इससे पहले भी निकिता गुप्ता ने साइंस मे 100 में से 99 एवं मैथ्स में 100 में से 97 अंक, उर्वशी यदुवंशी ने सोशल साइंस में 100 में से 97 अंक प्राप्त कर अपने माता पिता एवं निखिल एडुकेशन पॉइंट का नाम रोशन किया है.