Srinagar: गणतंत्र दिवस 2020 पर आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वे गणतंत्र दिवस पर आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे।

सत्यकेतन समाचार: गणतंत्र दिवस 2020 पर आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम किया। श्रीनगर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भांडाफोड़ दिया है। गिरफ्तार आतंकी 26 जनवरी को ग्रेनेड से हमला करने की तैयारी में थे। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में एजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इमतीयाज अहमद चिकला, साहिल फारूक गोजरी और नसीर अहमद मीर शामिल है।
कैसे मिला सुराग ?
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में CRPF पार्टी पर 8 जनवरी को आतंकी हमला हुआ था। हजरतबल के पास हबक क्रॉसिंग पर सीआरपीएफ की सड़क सुरक्षा पार्टी पर संदिग्ध आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में दो आम नागरिक घायल हो गए। जिसके बाद केस दर्ज किया गया और इस घटना की जांच की गई।
यह भी पढ़े: पैसे ले कर आतंकियों को सुरंग पार कराता था DSP Devinder Singh
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए गए और उनका विश्लेषण किया गया। इसके आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकाने और घरों पर छापे मारे गए और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने 26 जनवरी 2019 को कश्मीर विश्वविद्यालय के सर सैयद गेट पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल होनी की बात भी स्वीकार की।
देवेंद्र सिंह को आतंकियों के साथ पकड़ा
हाल ही में कश्मीर में निष्कासित किए गए डीएसपी देवेंद्र सिंह को आतंकियों के साथ पकड़ा गया था। साथ पकड़े गए आतंकियों की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी पाकिस्तान में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए हुए थे। पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।