
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह के भ्रम फैलाए जा रहे है या फिर बेबुनियादी बाते की जा रही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए डॉयरेक्टर, प्रोड्यूसर, एडिटर आशय जाधव के साथ एक चाईनीज लोक कथा पर आधारित शॉर्ट फिल्म से जुडी है श्रेष्ठा बेनर्जी।

फिल्म में मैसेज दिया गया है कि लोगों को बातों पर ध्यान कम देना चाहिए बल्कि काम पर ध्यान अधिक देना चाहिए। जो वक्त हम बातों में जायर करते है वह काम में खर्च करने से अधिक सफलता मिलती है
इस फिल्म की खासियत यह है कि इसे शॉर्ट में खत्म किया गया है। वो भी बिना किसी कट के और इस फिल्म को श्रेष्ठा बेनर्जी ने अपने ही घर में शुट किया है. इस शॉर्ट फिल्म के निर्माण दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।