स्पाइसजेट के विमान में कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री मिलने से हड़कंप

स्पाइसजेट के विमान में कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री मिलने से हड़कंप

Spicejet aircraft stunned by corona virus infected passengers

नई दिल्ली। बैंकॉक से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट के विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब वहां कोविड-19 वायरस से संक्रमित संदिग्ध यात्री मिल गया। हालांकि एयरलाइन ने सूचना मिलते ही यात्री को अलग कर दिया।

स्पाइसजेट ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री की जांच की गई। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि 13 फरवरी, 2020 को बैंकॉक से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-88 में सवार एक यात्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह हुआ। वह सीट संख्या 31एफ पर बैठा था और उस कतार में वह अकेला यात्री था।

विमानपत्तन स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) ने विमान दिल्ली में उतरने के बाद यात्री को अलग रखा है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण चीन में अब तक 1,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक इसके तीन मामलों की पुष्टि हुई है। जापान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को बताया कि जापान के तट पर खड़े क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस के चालक दल के भारतीय सदस्यों में से दो जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *