
- सपा नेता और उसके बेटे की हत्या
- मनरेगा के तहत बन रही सड़क का विरोध
- ताबड़तोड़ चलाई गोलियां
UP: योगी आदित्यनाथ सरकार में विपक्षी दलों के नेताओं की हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना वायरस के कराण देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के संभल में सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी छोटेलाल दिवाकर और उनके बेटे सुनील दीवाकर की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है। संभल के बहजोई थाना इलाके में हुए इस डबल मर्डर से हड़कंप मच गया। दबंगों द्वारा दिनदिहाड़े सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई।
हत्या के पीछे कारण
दरसल हत्या के पीछे मनरेगा के तहत बनाई जा रही सड़क का विरोध बताया जा रहा है। गांव के ही कुछ दबंग इस सड़क का विरोध कर रहे थे। समाजवादी पार्टी के नेता छोटेलाल दिवाकर की पत्नी गाँव की प्रधान हैं, और पत्नी का ज्यादातर काम छोटेलाल ही देखते थे। छोटेलाल मंगलवार की सुबह अपने बेटे सुनील दिवाकर के साथ गांव की आबादी से बाहर मनरेगा के अंतर्गत बन रही सड़क का जायज़ा लेने पहुंचे थे।

इसी दौरान गांव के दबंग सड़क के आगे अपना खेत होने का दावा करने का हवाला देते हुए काम बंद करने को कहा। छोटेलाल ने सड़क का काम बंद करने से इनकार कर दिया। छोटेलाल के इनकार करते ही दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पिता की हत्या होते देख बेटे सुनील दिवाकर ने भागकर अपनी जान बचानी चाही। इतने में हत्यारों ने सुनील को दौड़ा कर गिरा लिया और सुनील पर गोलियां बरसा दीं।
दिन निकलते ही दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक के साथ ही आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं, हालांकि हत्यारोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/lockdown-4-0-update-old-days-returned-to-delhi-as-soon-as-the-relaxation-of-lockdown-4-0/