Sooryavanshi Trailer: फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर 4।15 मिनट लंबा है। इसलिए ट्रेलर बीच में थोड़ा बोझिल भी हो जाता है। मगर ट्रेलर खत्म होने से पहले ऐसा सीक्वेंस आता है जो दर्शकों में रोमांच पैदा कर देता है।
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस कॉप ड्रामा में पुलिस ऑफिसर बने हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार। ट्रेलर को दर्शकों का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस मूवी को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/honey-trap-case-the-woman-implicated-the-victim-in-her-clutches-and-then-took-pornographic-photos/
सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगीं। वहीं सिम्बा रणवीर सिंह और सिंघम अजय देवगन की ट्रेलर में पावर पैक्ड एंट्री दिखाई गई है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस के लगातार रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। यूजर्स इसे खिलाड़ी भैया, ब्लॉकबस्टर लोडिंग, आग है सर, एपिक, पावर पैक्ड ट्रेलर का टैग दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हिला दिया सर आपने। फिल्म 300 करोड़ कमाएगी, साथ ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्ट भी बनेगी।
अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग इस कदर इंप्रेस हैं कि इस मूवी को मास्टरपीस बता रहे हैं। फिल्म को ट्रेलर को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देख कहा जा सकता है कि सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली है। मालूम हो फिल्म सूर्यवंशी इस साल 24 मार्च को रिलीज हो रही है।
ट्रेलर में साथ दिखे सिम्बा-सिंघम-सूर्यवंशी
Sooryavanshi Trailer: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर 4।15 मिनट लंबा है। इसलिए ट्रेलर बीच में थोड़ा बोझिल भी हो जाता है। मगर ट्रेलर खत्म होने से पहले ऐसा सीक्वेंस आता है जो दर्शकों में रोमांच पैदा कर देता है। दरअसल, ट्रेलर के आखिरी में सिंघम अजय देवगन की जबरदस्त एंट्री होती है। अजय की धमाकेदार एंट्री ट्रेलर में जान फूंक देती है। अजय ही नहीं सिम्बा रणवीर सिंह भी सूर्यवंशी की मदद के लिए साथ आते हैं।