बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को इस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है कि उन्हें यह तक नहीं मालूम कि हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे.
दरअसल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सीज़न के 25वें एपिसोड में राजस्थान की उद्यमी रूमा देवी ‘कर्मवीर प्रतिभागी’ के तौर पर हिस्सा ले रही थीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी ख़ास मेहमानों के पैनल में थीं. वह रूमा देवी का साथ दे रही थीं. इस बीच एक सवाल आया जिसका वह जवाब नहीं दे सकीं और इसके लिए उन्हें लाइफ़लाइन इस्तेमाल करनी पड़ी.
सवाल था- रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. जवाब के विकल्प थे- सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता और राम.
सोनाक्षी को इसका जवाब नहीं मालूम था इसलिए उन्होंने एक्सपर्ट वाली लाइफ़लाइन इस्तेमाल की और फिर इसका सही जवाब- लक्ष्मण बताया.