नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसले के बाद सभी में खुशी का माहौल है। इसी कड़ी में सोलन में स्थित आशय गौ सदन के तत्वाधान में मंगलवार को प्रभु राम की शोभा यात्रा निकाली गई। जो बाईपास गौ सदन से राम परिवार मुर्तियों के साथ यात्रा शुरू हुई। प्रभु राम परिवार की मुर्तियां साधुपुल स्थित रूडा के रामलोक मंदिर व ट्रस्ट के संस्थापक बाबा अमरदेव ने सोलन भेजा है।
आपको बता दें कि अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए जिला सोलन के साधुपुल स्थित रूडा के रामलोक मंदिर व ट्रस्ट के संस्थापक बाबा अमरदेव ने 51 लाख रुपये देने का एलान भी किया है। उन्होंने कहा कि फैसला आने से पहले यहां कई हवन यज्ञ करवाए गए थे। गौर हो कि इस मंदिर में देशभर के राम भक्तों की आस्था जुड़ी है। इसमें भगवान राम का गर्भगृह है।