Social organization Sadev Saath : रानी गार्डन में समाजिक संस्था ने लगाए फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प 400 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जाँच

Social organization 'Sadev Saath': रानी गार्डन में समाजिक संस्था ने लगाए फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प 400 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जाँच

Social organization Sadev Saath: ‘आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग काम के बोझ तले इतने अधिक तनाव में रहते हैं कि अपने खानपान और सेहत का ध्यान भी नहीं रख पा रहे हैं। इसके चलते वे ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इनसे बचने के लिए लोगों को नियमित अंतराल पर इनकी जांच करानी चाहिए।’ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहप्रभारी डॉ. अनिल गोयल ने शनिवार को रानी गार्डन में ये बातें कहीं।

Social organization 'Sadev Saath': रानी गार्डन में समाजिक संस्था ने लगाए फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प 400 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जाँच

Social organization Sadev Saath ने फिट इंडिया अभियान के तहत गोयल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रानी गार्डन स्थित शिव मंदिर और गुरुद्वारे में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। दोनों कैम्प में ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की जांच और दवाइयों की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। सुबह 9 बजे से शुरू हुए ये कैम्प दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुए। दोनों कैम्प में दिन भर 400 से अधिक स्थानीय लोग स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे। इनमें से 40 लोग हाई ब्लड प्रेशर और 119 लोग डाइबिटीज के शिकार पाए गए। सभी रोगियों को दवा उपलब्ध कराई गई।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/sdmc-delhi-south-mcd-decides-user-charge-with-property-tax/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *